मुजफ्फरपुर में दिवाली पर्व पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। पूरा शहर रोशनी में नहाया हुआ नजर आया और लोगों ने खूब मस्ती की। रंगीन बल्ब लाइट और रोशनी से पूरा शहर सराबोर था। बड़े से लेकर बुजुर्ग तक दिवाली की खुशियां बांटने में लगे रहे।
उत्तर बिहार की एकमात्र लक्ष्मी गणेश महामंदिर में दर्शन और पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। माता के दर्शन के लिए शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के जिले से भी यहां भक्त पहुंचते हैं।इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है। हर ओर माता के दर्शन के लिए और अपनी मनोकामनाओं को लेकर भक्त पहुंचते हैं।
जिले के ब्रह्मपुरा के लक्ष्मी चौक के पास उत्तर बिहार में एकमात्र माता लक्ष्मी का मंदिर है। इस दौरान में भी भक्त कतारबद्ध होकर के माता के दर्शन के लिए पहुंचे हैं और दर्शन करने के बाद प्रसाद को लेकर निकले। वहीं, जिले के अलावा दूसरे जिले के भी भक्त माता लक्ष्मी जिल के दर्शन के लिए आते हैं। यहां पर और अपनी मनोकामनाएं को भी मांगते हैं।
मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित आशुतोष तिवारी ने बताया कि यह मंदिर अपने आप में कई बड़ी विशेषताओं को समेटे हुए है। यही वजह है कि यहां पर दर्शन करने और अपनी मुराद को मांगने वाले भक्त कभी खाली हाथ नहीं लौटते हैं। इस मंदिर का अपना एक बड़ा रोचक कहानी है। आज दिवाली पर विशेष पूजन किया गया है और भक्त में प्रसाद का वितरण किया गया है।
मंदिर में आने वाले भक्त अहसुबह तक दर्शन करते हैं और माता का पूजन करते हैं। यहां पर मुजफ्फरपुर ही नहीं आसपास के जिले से भी भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। इस मंदिर में भक्त माता को चूंदड़ी नारियल और अन्य पूजन सामग्री को चढ़ाते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal