बिहार: थानेदार ने दारोगा को जड़ा थप्पड़, चोट के साथ चश्मा भी टूटा

पटना में थाने के अंदर विवाद इतना बढ़ गया कि थानेदार ने दारोगा को थप्पड़ जड़ दिया। इससे दरोगा के चेहरे पर चोट आ गई और उनका चश्मा भी टूट गया। यह पूरा विवाद प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का आरोप लगाने के बाद हुआ।

पटना के बाढ़ अनुमंडल स्थित सम्यागढ़ थाना रविवार रात एक विवाद का केंद्र बन गया। जब थानेदार अनोज कुमार पाठक और एसआई छोटेलाल कुमार के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। शराब पीने का आरोप लगाते हुए थानेदार ने दारोगा को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद थाने का माहौल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।

थानेदार ने लगाया शराब पीने का आरोप
जानकारी के मुताबिक, घटना तब शुरू हुई जब नाइट ड्यूटी पर पहुंचे एसआई छोटेलाल कुमार पर थानेदार ने ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप लगाया। हालांकि, इस आरोप को दारोगा ने सिरे से खारिज कर दिया। इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि थानेदार ने गुस्से में आकर दारोगा को थप्पड़ जड़ दिया।

ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में आरोप गलत साबित
थानेदार के आरोप के बाद दारोगा छोटेलाल कुमार का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। इस जांच के बाद मामला और गरमा गया। नाराज दारोगा ने थप्पड़ मारने का विरोध किया, जिससे दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इस झगड़े में दारोगा का चश्मा टूट गया और चेहरे पर चोटें आईं।

थानेदार ने किया यह दावा
वहीं, थानेदार अनोज कुमार पाठक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एसआई छोटेलाल कुमार शराब पीकर ड्यूटी पर आए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दारोगा थाने के बाहर वर्दी में सिगरेट पी रहे थे, जिससे उन पर शक हुआ। इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।

दारोगा के साथ हुई घटना से पुलिसकर्मियों में नाराजगी
इधर, घायल एसआई छोटेलाल कुमार ने अपने साथ हुई मारपीट को लेकर नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि बिना किसी पुष्टि के उन पर आरोप लगाकर उन्हें अपमानित किया गया। घटना के बाद थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने भी इस घटना पर असंतोष व्यक्त किया। मारपीट के बाद घायल दारोगा को घोसवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया। उनकी चोटों को देखते हुए चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com