बिहार: जीटी रोड पर बैरियर से टकराई बस, मंदिर जा रहे 12 यात्री घायल

यात्रियों ने कहा कि हमें न्याय चाहिए। आखिर किस बात के लिए सुरक्षाकर्मी पैसे मांगते हैं? उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा तीर्थ यात्रियों को धमकाया भी गया और उन पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई।

गया के जीटी रोड संख्या-2 पर सूर्य मंडल समेकित जांच चौकी के समीप जांच के दौरान बैरियर से एक बस टकरा गई। इससे बस पर सवार करीब 13 यात्री घायल हो गए। आननफानन में घायलों को इलाज के लिये बाराचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उक्त बस पर उत्तर प्रदेश के मेरठ से तीर्थयात्री आ रहे थे, जिन्हें गया के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शन हेतु जाना था।

सुरक्षाकर्मी पैसे की मांग कर रहे थे
बस पर सवार यात्रियों ने बताया कि जांच के दौरान पहली चौकी पर हमलोगों ने कागजात दिखा दिए, जबकि दूसरी चौकी पार करने के दौरान अचानक परिवहन विभाग के सुरक्षाकर्मियों ने बस के आगे अचानक बैरियर ट्रॉली को खड़ा कर दिया। इस कारण टक्कर हुई। हादसे में करीब 13 यात्री घायल हो गए। उन्होंने कहा कि जब कागजात दिखा दिए गए तो फिर दोबारा कागजात दिखाने का क्या मतलब है? मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी पैसे की मांग कर रहे थे।

यात्रियों ने कहा- हमें न्याय चाहिए
यात्रियों ने कहा कि हमें न्याय चाहिए। आखिर किस बात के लिए पुलिसकर्मी पैसे मांगते हैं? उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा तीर्थ यात्रियों को धमकाया भी गया और उन पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई। यात्रियों ने कहा कि जब सभी कागजात से हमलोग सही है, तो फिर ये लोग हमें क्यों धमका रहे हैं? पैसे की भी मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि मौके पर बड़े अधिकारी आए और पूरे मामले की जांच कर हमें न्याय दिलाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com