बिहार: जिलों के समग्र विकास पर राष्ट्रीय सम्मेलन का होगा आयोजन

भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग एवं बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 11–12 सितम्बर 2025 को पटना में “जिलों के समग्र विकास” पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह दो दिवसीय सम्मेलन भारत की पारदर्शी, समावेशी और परिवर्तनकारी शासन प्रणाली के संकल्प को प्रतिबिंबित करेगा। सम्मेलन में वर्ष 2023 एवं 2024 के प्रधानमंत्री पुरस्कार प्राप्त और चयनित पहलों को प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, विभिन्न राज्यों व जिलों की नवाचारपूर्ण उपलब्धियों तथा बिहार की नागरिक-केन्द्रित शासन संबंधी अग्रणी पहलों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
इस कार्यक्रम का उद्घाटन आज गुरूवार को 1:30 बजे से 3:00 बजे के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। स्वागत भाषण पुनीत यादव, अतिरिक्त सचिव, DARPG देंगे। मुख्य वक्ता के रूप में बिहार सरकार के विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और DARPG के सचिव वी. श्रीनिवास उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री पुरस्कार प्राप्त पहलों (2024) पर आधारित एक फिल्म का विशेष प्रदर्शन भी किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह होंगे जो सभा को संबोधित करेंगे। विशेष अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा हैं। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ होगा, जिसे बिहार सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर प्रस्तुत करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com