बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले सियासत गरमा गई है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के महागठबंधन और राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर RJD नेता सुरेन्द्र यादव ने तीखा पलटवार किया है।
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, सूबे की सियासत में गर्मी बढ़ती जा रही है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा महागठबंधन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तीखा पलटवार किया है। राजद सांसद सुरेन्द्र यादव ने सम्राट चौधरी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उनके राजनीतिक कद और भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं।
सांसद सुरेन्द्र यादव ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम सम्राट चौधरी कितने बड़े नेता हैं, लेकिन यह जरूर जानते हैं कि उनके पिता सकुनी चौधरी और लालू प्रसाद यादव के रिश्ते “एक बूट के दो डाल” जैसे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव ने ही सकुनी चौधरी के कहने पर सम्राट चौधरी को कम उम्र में कैबिनेट मंत्री बनवा दिया था, जिसे उन्होंने राजनीतिक भूल बताया। सुरेन्द्र यादव ने याद दिलाया कि उस वक्त नीतीश कुमार और बीजेपी ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और इसे ‘जंगलराज’ की संज्ञा दी थी।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज वही सम्राट चौधरी महागठबंधन और उसके नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, हाल ही में सम्राट चौधरी ने महागठबंधन द्वारा बिहार बंद के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि “राहुल गांधी बिहार पिकनिक मनाने आए हैं”। इसी पर पलटवार करते हुए सुरेन्द्र यादव ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी नेताओं को बड़ी बड़ी बातें सूझने लगती हैं। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से सम्राट चौधरी घबरा गए हैं और अब उनकी नकल करने लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी चुनाव में महागठबंधन की ताकत सबके सामने आ जाएगी।
सांसद सुरेन्द्र यादव गया जिले के टेनीबिगहा मोहल्ले में 22.85 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बयान दिया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुदय यादव, पार्षद धर्मपाल यादव, राजद नेता बैकुंठ यादव, संजय यादव और जिला राजद प्रवक्ता शशि रंजन समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
