बिहार: चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन

भोजपुर जिले के आरा सदर अस्पताल सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन को लेकर कर्मचारियों की मांग है कि जो वेतन उन्हें मिलता है उसमें उनका घर नहीं चल पाता, जिसकी वजह से काफी समस्या का सामना कर्मियों को करना पड़ रहा है। जिसके बाद अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी धरने पर बैठने के लिए विवश हो गए।

4 साल पूरे हो जाने के बाद भी वेतन नहीं बढ़ा’
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पूरे बिहार में 865 महिला एएनएम कर्मी मौजूद हैं। वहीं, स्वास्थ्य कर्मचारी वर्षा पटेल ने बताया कि हम लोग कैमूर जिले से आकर भोजपुर जिले में कार्यरत हैं। आज 4 साल बाद भी पेमेंट में कोई वृद्धि नहीं हुई है। अभी हम मात्र 11,500 रुपये प्रति माह पर काम कर रहे हैं। लेकिन 4 साल पूरे हो जाने के बाद भी पेमेंट में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है।

आंदोलन की चेतावनी
कर्मचारी संघ का आरोप है कि 11,500 में हम कुछ नहीं कर पाएंगे और जो पेमेंट मिलता है वह दो-तीन महीने बाद मिलता है। जिसकी शिकायत को लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से भी हम लोगों ने मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया था कि अगले महीने से पेमेंट में बढ़ोतरी हो जाएगी, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं है। अगर आने वाले दिनों में हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो हम बड़ा आंदोलन भी करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com