बिहार में गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बोकारो ट्रांसपोर्ट गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मुरारपुर मोहल्ला स्थित मजार के समीप बोकारो ट्रांसपोर्ट गोदाम में शनिवार की देर रात करीब दो बजे अचानक आग लग गई। आग ने ट्रांसपोर्ट गोदाम के उपर रेडीमेड कपड़े के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशन दल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
लाखों रूपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट
सूत्रों ने बताया कि आग लगने से लाखों रूपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal