पुलिस ने बताया कि प्रशासन ने एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम को युवकों की तलाश में लगाया है। पूरे इलाके में इस घटना के बाद गमगीन माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड में गंगा स्नान के दौरान सेल्फी लेने की कोशिश दो युवकों की जान पर भारी पड़ गई। शिवकुंड गंगा घाट पर यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब दो युवक स्नान के दौरान सेल्फी लेने लगे और गहरे पानी में चले गए। घाट पर मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाया और बचाने की कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण दोनों डूब गए।
गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम जुटी खोजबीन में
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय हेमजापुर थाना और धरहरा प्रखंड के अंचलाधिकारी बीरेंद्र कुमार को दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों तथा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब तक युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है।
परिवार में मचा कोहराम
डूबने वाले दोनों युवक रिश्ते में फुफेरे और ममेरे भाई बताए जा रहे हैं। 24 वर्षीय बिट्टू कुमार, मधेपुरा जिले के निहालपट्टी निवासी भवानंद झा का पुत्र था, जबकि 18 वर्षीय सत्यम उर्फ कालू, मुंगेर जिले के कुमारसार राजपुर निवासी रंजीत झा का पुत्र था। दोनों शुक्रवार को अपने रिश्तेदार शिवकुंड निवासी मोहन मिश्रा के घर आए थे। बिट्टू अपनी भाभी के घर मिलने आया था, वहीं सत्यम अपनी नानी के घर आया हुआ था।
परिजनों के अनुसार, दोनों युवक शनिवार को अपने घर लौटने वाले थे। लेकिन उससे पहले वे शिवकुंड गंगा घाट पर स्नान करने चले गए। स्नान के दौरान मोबाइल से सेल्फी लेने की कोशिश में यह हादसा हो गया। परिजनों ने बताया कि बिट्टू प्राइवेट जॉब करता था, जबकि सत्यम अभी छात्र था।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
धरहरा अंचलाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन ने एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम को युवकों की तलाश में लगाया है। पूरे इलाके में इस घटना के बाद गमगीन माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और गहरे पानी में न जाने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal