पटनावासियों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। पिछले 24 घंटे में राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन उमस से राहत नहीं मिली। आज सुबह से ही तेज धूप निकली है।
बिहार में गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है। पटना में पिछले 24 घंटे में कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबादी तो हुई लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली। पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया। आज मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात का फिर से अलर्ट जारी किया है। कहा है कि सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सुपौल, सहरसा, भागलपुर, बांका, कटिहार, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार जताए गए हैं।
इधर, तेज आंधी के कारण मधुबनी में रेल सेवा बाधित हो गई है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात आंधी और बारिश के कारण सकरी-जयनगर रेलखंड के बीच बिजली का तार टूट कर ट्रैक पर गिर गया है। इस कारण रेल परिचालन बाधित हो गई है। रेलवे की टीम इसे ठीक करने में जुट गई है।
आंधी-बारिश के कारण एक घर गिर गया
पिछले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में बारिश हुई। वैशाली में रविवार देर शाम आंधी-बारिश के कारण एक घर गिर गया। दबने के कारण एक 60 साल की महिला की मौत हो गई। वहीं उनके पोते की हालत गंभीर है। इधर, पटना में बारिश के आसार नहीं है। सोमवार सुबह ही यहां तेज धूप निकली है। मौसम विभाग विभाग की मानें तो पटना में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। दिन और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
