बिहार: कमांडेंट, सब-इंस्पेक्टर की हत्या करने वाले CRPF जवान को उम्रकैद

बिहार: कमांडेंट, सब-इंस्पेक्टर की हत्या करने वाले CRPF जवान को उम्रकैद

बिहार की एक अदालत ने सीआरपीएफ जवान को अपने दो अधिकारियों की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। यह जवान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। जवान ने अधिकारी की तरफ से छुट्टी देने से इनकार के बाद यह कदम उठाया था।बिहार: कमांडेंट, सब-इंस्पेक्टर की हत्या करने वाले CRPF जवान को उम्रकैद
अतिरिक्त लोक अभियोजक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि फास्ट ट्रैक अदालत के जज रविंद्र मणि त्रिपाठी ने बुधवार को सीआरपीएफ जवान राहुल कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। राहुल ने सीआरपीएफ के कमांडेंट और एक सब-इंस्पेक्टर को गोली मार दी थी। कुमार उस सीआरपीएफ टीम का हिस्सा था जिसे साल 2010 में बिहार विधानसभा चुनाव में तैनात किया गया था। 

कमांडेंट ने छुट्टी देने से कर दिया था इनकार

सिंह ने कहा कि कुमार ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था जिसे कमांडेंट रोहित राज दीवान ने लौटा दिया। जब उसने कमांडेंट से अभद्रता की तो उसे फटकार भी लगाई। 9 अक्तूबर 2010 को राहुल उस कमरे में घुस गया जहां कमांडेंट दीवान सब-इंस्पेक्टर आरएन पांडेय के साथ बैठा था। जवान ने दोनों अधिकारियों को एके-47 राइफल से भून दिया। घटना के बाद सीआरपीएफ इंस्पेक्टर राम लाल की शिकायत के बाद शिवसागर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com