युवक ऋषिकेश घूमने आए थे। इसी दौरान गंगा घाट पर नहाने के दौरान वह गंगा में डूब गए। एसडीआरएफ के जवान उनकी तलाश में जुटे हैं।
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान बिहार और दिल्ली के दो युवक गंगा में डूब गए। युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च अभियान चलाया। देर शाम तक युवकों का पता नहीं चल सका।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को कौड़ियाला के पास बिहार के चार युवक गंगा स्नान के लिए पहुंचे। नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आने से सीतामढ़ी के सनवर्षा निवासी अजय कुमार का बेटा आदित्य कुमार (23) गंगा में बह गया। उक्त चारों युवक चमोली जिले स्थित चोपता से भ्रमण कर वापस लौटे थे। इस दौरान कौड़ियाला में रूककर गंगा नदी में स्नान के लिए उतर गए।
वहीं, पांडव पत्थर के पास निम बीच पर भी दिल्ली का एक युवक गंगा में स्नान के दौरान डूब गया। एसडीआरएफ के मुताबिक नई दिल्ली वेस्ट के बी-282, विकास विहार, उत्तम नगर निवासी गौरवनाथ वर्मा का बेटा रवि (26) अपने पड़ोसी प्रवीण वर्मा के परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। मुनिकीरेती क्षेत्र में निम बीच पर गंगा स्नान के दौरान रवि गंगा नदी में डूब गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal