बिहार: इंटर परीक्षा में देर से पहुंचने की फजीहत से परीक्षार्थी परेशान

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज से इंटर यानी 12वीं की परीक्षा ली जा रही है। पहली पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी है। लेट से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को मेन गेट पर रोका दिया गया। इस बात को लेकर परीक्षार्थी और उसके अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस और परीक्षार्थी और उसके परिजनों में नोक झोंक हुई। नालंदा और वैशाली समेत कई जिलों के सेंटर पर हंगामा की सूचना मिली। इतना ही नहीं कुछ ऐसी तस्वीर भी सामने आईं जो चौंकाने वाले हैं। कुछ सेंटर पर परीक्षार्थी दीवार फांद कर सेंटर में प्रवेश करते दिखी। ऊंची-ऊंची दीवरों पर चढ़कर जिस तरह वह अपनी जान को जोखिम में डालते दिखे वह भी चौंकाने वाले हैं। इनमें तस्वीरों में कुछ छात्राएं भी दिखीं। 

इधर, हंगामा बढ़ते देख परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा कुछ परीक्षार्थियों को 09:23 में प्रवेश करने दे दिया गया। लेकिन, प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया कि समय का अनुपालन नहीं करेंगे तो परीक्षा केंद्र में इंट्री नहीं मिलेगी। इसके बाद लोगों का हंगामा शांत हुआ। दरअसल, परीक्षा केंद्र का गेट 9:00 बजे बंद कर दिया गया इसके बाद समय से नहीं पहुंचे। इस कारण कुछ छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गए। इसके बाद एस एस बालिका उच्च विद्यालय के पास छात्राओं ने हंगामा किया। कुछ छात्राएं गेट और दीवार फांद कर अंदर प्रवेश करते हए नजर आईं। वहीं कुछ बच्चों ने कहा कि उन्हें समय की जानकारी नहीं थी तो कुछ ट्रैफिक जाम का हवाला दिया।

पूरी चेकिंग के बाद ही दिया जा रहा प्रवेश
सेंट्रर पर छात्रों को प्रॉपर चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। एडमिट कार्ड से चेहरे का मिलान कर प्रवेश दिया जा रहा है। सेंटर के बाहर परिजनों की भीड़ उमड़ी हुई है। वहीं बातचीत के दौरान छात्रा ने बताया कि तैयारी पूरी है। आज पहली पाली में बायोलॉजी की परीक्षा है। 

बिहार में कुल 1523 परीक्षा केंद्र बनाए गए है
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। बिहार में कुल 1523 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में कुछ 13 लाख चार हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा की दो पाली में ली जाएगी। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com