बिहार: अपहरण कर रजिस्ट्री कराने का आरोपी मंत्री का भाई पीनू डॉन फरार

सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि राजद के दोहरे मानदंड अब सभी के सामने उजागर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पीनू डॉन पर कार्रवाई होगी, लेकिन तेजस्वी अपने परिवार के अपराधों का हिसाब कब देंगे?

बेतिया जिले में राज्य सरकार की मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पीनू डॉन पर अपहरण और जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप लगने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। पीनू डॉन फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

‘अपराधियों को मिल रहा है सरकार का संरक्षण’
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेतिया पहुंचकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में राजद कार्यकर्ताओं की बेवजह गिरफ्तारी होती है, लेकिन अपराधी खुलेआम घूमते हैं। पीनू डॉन जैसे अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। डीके (डिप्टी सीएम) ही राज्य के सुपर सीएम बन चुके हैं। डीजीपी और अन्य अधिकारी सिर्फ नाम के लिए हैं। राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार अपने चरम पर हैं। उन्होंने आगे कहा कि अपहरण और जमीन हड़पने की घटनाएं बिहार में आम हो चुकी हैं। उन्होंने सरकार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल होने का आरोप लगाया।

भाजपा ने तेजस्वी परिवार पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि राजद के दोहरे मानदंड अब सभी के सामने उजागर हो चुके हैं। भाजपा के घोषणा पत्र में साफ है कि अपराधी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पीनू डॉन पर कार्रवाई होगी, लेकिन तेजस्वी यादव अपने परिवार के अपराधों का हिसाब कब देंगे? डॉ. जायसवाल ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में भाजपा और जदयू के सुशासन का प्रभाव है और अपराधियों को कोई भी राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलेगा।

आरजेडी का BJP पर वार
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस मामले में भाजपा पर सीधा निशाना साधा है। RJD ने ट्वीट कर कहा कि मंत्री रेणु देवी के भाई पीनू डॉन पर पहले से कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। यह आदतन अपराधी पिस्तौल की नोक पर जमीन हड़पता है। बीजेपी के नेताओं की यही असलियत है- जो गुंडा और अपराधी है, वही इनका नेता है। RJD ने यह भी आरोप लगाया कि पीनू डॉन को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, जिससे वह बार-बार बच निकलता है।

सीसीटीवी में कैद हुआ अपहरण का वीडियो
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बेतिया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में व्यापारी शिवपूजन महतो का अपहरण और जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने की घटना का वीडियो रविवार को सामने आया। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि पीनू डॉन और उसके सहयोगियों ने व्यापारी को होटल में बंधक बनाकर जमीन के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए। घटना के बाद व्यापारी को छोड़ दिया गया, लेकिन इस दौरान अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर धमकाने का प्रयास किया। पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल गाड़ी को पीनू डॉन के घर से जब्त कर लिया है, लेकिन वह खुद फरार है।

पीनू डॉन का आपराधिक इतिहास
पीनू डॉन का लंबा चौड़ा आपराधिक बैकग्राउंड है। पूर्व में भी वह इस तरह की गुंडागर्दी कर चुका है। सात जून 2019 को बेतिया में एक मेडिकल स्टोर पर पीनू दवा लेने गया था। स्वागत में उस स्टोर का दुकानदार खड़ा नहीं हुआ, जिसके चलते वह इस कदर नाराज हो गया कि उसने सरेआम दुकानदार की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस घटना ने भी काफी तूल पकड़ा था, लेकिन रसूखदार होने के चलते वह बच निकला।

दूसरी बार पीनू पटना के पटेल नगर में बेशकीमती जमीन हथियाने को लेकर सुर्खियों में आया। इसमें जमीन मालिक ने पीनू पर हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया। जमीन मालिक का आरोप था कि पीनू अपने साथियों के साथ जमीन कब्जा करने पहुंचा था। विरोध करने पर डिप्टी सीएम के आवास पर जबरन ले जाने की बात कही थी। उस वक्त पीनू की बहन रेणु देवी उपमुख्यमंत्री के पद पर थीं। हालांकि उन्होंने अपने रिश्तों को लेकर कन्नी काट ली थी। बहरहाल इस घटना को लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

पुलिस की कार्रवाई जारी
बेतिया पुलिस ने पीनू डॉन की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापामारी की है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के दायरे में लाया जाएगा। इस मामले में मुफस्सिल थाने में केस दर्ज किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com