क्या आपने कभी सुना है कि ट्रैफिक पुलिस ने किसी भी साइकिल वाले का चालान काटा है? क्या आप ये सोच सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिस किसी भी साइकिल चालक का तेज साइकिल चलाने और बिना हेलमेट पहनने पर चालान काट सकती है? अगर नहीं सुना है तो, केरल की एक घटना आपको हैरान कर सकती है। यहां केरल पुलिस ने एक साइकिल चालक की जरुरत से तेज साइकिल चलाने और हेलमेट न पहनने पर चालान काट दिया।
2,000 रुपये का जुर्माना
दरअसल उत्तर प्रदेश के रहने वाले कासिम को केरल के कासरगोड जिले में कुम्बाला हाइवे पुलिस ने रोक दिया। इंडिया टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक, यह घटना पिछले सप्ताह की है, जहां पुलिस ने कासिम को तेज साइकिल चलाने पर 2,000 रुपये का जुर्माना भरने को कहा। हालांकि, जब कासिम ने बताया की उसकी रोज की इनकम 400 रुपये है और वो 2,000 रुपये का जुर्माना नहीं भर सकता है तब पुलिस ने कासिम का 500 रुपये का चालान काटा। पुलिसवालों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कासिम की साइकिल को पंचर भी कर दिया।
रजिस्ट्रेशन नंबर का खेल
कासिम को पुलिस की तरफ से दी गई रिसिप्ट में जिस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दिया गया है, उस नंबर पर एक महिला के नाम से स्कूटर रजिस्टर्ड (पंजीकृत) है।
सोशल मीडिया से हुआ खुलासा
इस घटना के बारे में लोगों को बुधवार को तब पता चला जब कासिम ने अपने साथ हुई घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।