बिग ब्रेकिंग: चीन को उसी की भाषा में जवाब देने को तैयार भारत, किया बड़ा ऐलान चीन में मचा हाहाकार...

बिग ब्रेकिंग: चीन को उसी की भाषा में जवाब देने को तैयार भारत, किया बड़ा ऐलान चीन में मचा हाहाकार…

डोकलाम विवाद: चीन को उसी की भाषा में जवाब देने को तैयार भारत,मोदी सरकार ने कड़े किये तेवर दिया सीधा जवाब अगर चीन युद्ध की भाषा समझेगा तो भारत भी पीछे नहीं हटेगा हमारे पास सभी विकल्प मौजूद राजनितिक तरीका या फिर सैन्य ताकत!बिग ब्रेकिंग: चीन को उसी की भाषा में जवाब देने को तैयार भारत, किया बड़ा ऐलान चीन में मचा हाहाकार...

अभी-अभी: CM योगी के गढ़ में मचा मौत का तांडव, 26 की मौत, दर्जनों हुए विकलांग

भारत की मोदी सरकार ने चीन को लेकर अपना रुख बिल्कुल साफ़ कर लिया है.चीन जो भाषा समझता है अब चीन को उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा.अभी कुछ दिनों से लगातार चीन भारत को लेकर एक के बाद एक युद्ध की धमकियां दिए जा रहा है और उसके जवाब में भारत ने भी चीन को खुली धमकी दे डाली है और साफ़ कर दिया है भारत पीछे नहीं हटेगा.

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब मोदी ने चीन पर अपनी निति को साफ़ और स्पष्ट कर दिया है भारत सरकार का कहना है,अगर चीन किसी भी तरीके से भूटान को धमकाने की कोशिश करता है तो भारत राजनीतिक या सैन्य तरीके से वाजिब प्रतिरोध की नीति अपनाएगा.

 

इस तरह का कड़ा रुख चीन के खिलाफ भारत की तरफ से पहली बार अपनाया गया है.आज से पहले पिछली जो सरकारें थी वो चीन के खिलाफ इस तरह के कड़े तेवर कभी नहीं दिखा पाई जिस वजह से चीन जैसे देश की हिम्मत बढती गयी लेकिन अब उसे टक्कर देने वाली सरकार सत्ता में आ चुकी है और जिसका वाजिब जवाब चीन को मिल रहा है.

भारत ने सिक्किम-भूटान-तिब्बत ट्राइजंक्शन पर सैन्य मौजूदगी आहिस्ते-आहिस्ते मजबूत कर ली है. समुद्र से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इस क्षेत्र में अतिरिक्त सेना की तैनाती की जा रही है.ये सैनिक किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

आसपास के इलाकों में भारत ने अपनी सैन्य मौजूदगी मजबूत की है.एक सूत्र ने बताया, ‘हमारी सैन्य टुकड़ियां इस क्षेत्र में ज्यादा बेहतर पोजिशन में तैनात हैं.चीनी सेना के मुकाबले उन्हें बेहतर साजोसामान की सप्लाई उपलब्ध है.हालांकि, भारतीय एजेंसियां इस इलाके में चीनी पीपल्स लिब्रेशन आर्मी की किसी भी तरह के बड़े मूवमेंट पर नजर रखे हुए है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com