बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल के पिता और धर्मेन्द्र के छोटे भाई अजित सिंह देओल का कल शाम मुंबई में निधन हो गया. आज उनको परिवार ने नम आंखों के साथ विदा किया. धर्मेद्र उनकी मौत से इतने दुखी थे कि उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
अजित पिछले एक महीने से पेट की बीमारी से जूझ रहे थे. सूत्रों के अनुसार,” कुछ दिनों पहले हालत बिगड़ने पर अजित को मुंबई में जुहू के सनराइजेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन सारे प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया न जा सका. कल शाम यानि की 23 OCT को 6.20 बजे बेटे अभय देओल, बड़े भाई धर्मेन्द्र और भतीजे सनी देओल उनके अंतिम सांस लेने के समय उनके पास ही थे.”
1. देओल परिवार के साथ बड़ा हादसा
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभय देओल के पिता और धर्मेंद्र देओल के भाई अजीत सिंह का कल मुंबई में बीमारी से झूझते हुए निधन हो गया इस बात से धर्मेंद्र इतने दुखी थे की उनके आँखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे |आज देओल परिवार ने अजीत सिंह देओल को किया विदा |
2. सभी की आँखें हुई नम
अजीत देओल का अंतिम संस्कार शनिवार को करा गया |अंतिम संस्कार के दौरान परिवार का कोई भी सदस्य नहीं रोक पाया अपने आंसू चाहे वो धर्मेंद्र हो अभय हो या फिर धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल हो |अंतिम संस्कार के बाद अभय देओल गाडी में बैठकर फूट फूट कर रोने लगे |अंतिम संस्कार में बेटे अभय देओल सहित सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र सहित पूरे परिवार ने कंधा दिया|
3. कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची
अजीत के अंतिम संस्कार में फिल्म जगत की कई हस्तियां पहुंचीं, जिनमें वीरू देवगन, अनिल शर्मा, अनीस बज्मी और अन्नू कपूर भी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार,” कुछ दिनों पहले हालत बिगड़ने पर अजित को मुंबई में जुहू के सनराइजेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था|लेकिन सारे प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका अंतिम समय में उनका परिवार उनके साथ ही था|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal