बिग ब्रेकिंग: अब अक्टूबर से ATM से नहीं निकलेंगे 500 और 2000 रुपए के नोट...जानिए क्योंबिग ब्रेकिंग: अब अक्टूबर से ATM से नहीं निकलेंगे 500 और 2000 रुपए के नोट...जानिए क्यों

बिग ब्रेकिंग: अब अक्टूबर से ATM से नहीं निकलेंगे 500 और 2000 रुपए के नोट…जानिए क्यों

New Delhi: 100 के नोट पर RBI ने सर्कुलर जारी किया है। आपको बता दें  कि इस बार  आपकी दीवाली  शॉपिंग पर ब्रेक  लग सकता है  क्योंकि   अक्टूबर से   ATM मशीन से 500  और 2000 रुपए के नोट  नहीं निकलेंगे।बिग ब्रेकिंग: अब अक्टूबर से ATM से नहीं निकलेंगे 500 और 2000 रुपए के नोट...जानिए क्योंबिग ब्रेकिंग: अब अक्टूबर से ATM से नहीं निकलेंगे 500 और 2000 रुपए के नोट...जानिए क्योंJio Effect: 299 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और टेक्स्ट मैसेज

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को आदेश जारी किया है। आरबीआई ने बैंकों  को निर्देश जारी कर कहा कि अब सारे एटीएम में  सिर्फ 100 रुपए के नोट डाले जाएंगे। एक निजी बैंक के करेंसी चेस्ट प्रबंधक ने बताया कि 500 के नोट की कमी मार्केट में हो गई, वहीं इस तरह की खबरें आ रही हैं कि 2 हजार के नोट छपना कम हो गए हैं। इस वजह से एटीएम में केवल 100 के नोटों की  सप्लाई बढ़ाई जा रही है।

 

 

SBI के दिल्ली जोन के AGM सुनील अवस्थी ने कहा कि अधिकांश एटीएम मशीन ऐसे हैं जिनमें 100 के नोट नहीं डाले जाते हैं। इन मशीनों में केवल 500 और 2000 के बड़े नोट होते हैं ऐसे में लोगों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इसलिए आरबीआई का यह नियम बैंकों को 100 रुपए के नोट का सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए किया गया है।  

 

आरबीआई ने यह सर्कुलर नोटबंदी से पहले पिछले साल जारी किया था, लेकिन नोटबंदी के चलते लागू नहीं हो पाया था। अब आरबीआई ने बैंकों को फिर से अपने इस सर्कुलर की याद दिलाई है और इसे अक्टूबर से अमली जामा पहनाने को कहा है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com