बिग बॉस 11 में दो प्रेम कहानियां चर्चित रहीं. पहली पुनीश और बंदगी की, दूसरी बेनाफ्शा और प्रियांक की. प्रियांक और बेनाफ्शा की कहानी बिग बॉस के खत्म होने के साथ ही खत्म हो गई है. बता दें कि प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई थी.

बेनाफ्शा प्रियांक को ये एहसास कराने में लगी थीं कि उनके और प्रियांक के बीच दोस्ती से ज्यादा भी कुछ है. वो प्रियांक को कहती थीं कि वो डर रहा है इसलिए इस बात को समझ नहीं पा रहा है.
रात को भी बेनाफ्शा, प्रियांक को समझाने की कोशिश करती थीं कि उन्हें जो अच्छा लगे वो वही करे. उन्हें साफ नजर आ रहा था कि प्रियांक डर रहा है. इससे साफ है कि वह उन्हें दोस्त से ज्यादा मानता है.
बेनाफ्शा, प्रियांक को कहती थी कि जो होगा देखा जाएगा वो डरे नहीं.
बेनाफ्शा ने प्रियांक को साफ-साफ कह दिया थ कि वो उनके बॉयफ्रेंड वरुण से भी ज्यादा मायने रखता है. अभी हाल ही में प्रियांक और बेनाफ्शा एक ही बेड शेयर करते दिखे थे. जिसके बाद विकास ने प्रियांक को काफी झाड़ लगाई थी.
अफसोस की ये प्रेम कहानी बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद गायब हो गई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal