बिक्रम मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा हटी: भड़के सुखबीर बादल का दावा-मान सरकार साजिश रच रही

पूर्व मंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड प्लस सिक्योरिटी हटा दी गई है। इस पर पार्टी ने कड़ा विरोध जताते हुए आप सरकार पर आरोप लगाया है।

सरकार ने अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा हटा दी है। इस पर शिअद के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बादल ने कहा कि सुरक्षा हटाकर मजीठिया के खिलाफ प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार साजिशें रच रही है। मजीठिया को ड्रग्स केस में फंसाकर उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है।

सुखबीर बादल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर यह दावा किया है। सुखबीर ने आप सरकार पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा कि यह फैसला अकाली दल की लीडरशिप के खिलाफ गहरी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार मजीठिया को झूठे नशा मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है।

मेरी हत्या के असफल प्रयास से जोड़कर देखें
बादल ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पहले ही लिखित रूप में मजीठिया पर नशे के झूठे आरोप लगाने के लिए माफी मांग चुके हैं। इसके बावजूद अब उन्हें फिर से फंसाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने लिखा कि मजीठिया की सुरक्षा हटाने को उनकी हत्या के असफल प्रयास से जोड़कर देखना चाहिए। यह हमला गुरु साहिबानों की कृपा से विफल हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने श्री हरमंदिर साहिब में हुए हमले की जांच को जानबूझकर कमजोर किया, जिसके कारण आरोपी को आसानी से जमानत मिल गई।

मर्डर थ्रेट्स का भी आरोप, कहा सीएम चुप क्यों?
सुखबीर बादल ने यह भी आरोप लगाया कि आप सरकार के वरिष्ठ अधिकारी खुलेआम अकाली दल के नेताओं और प्रवक्ताओं को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, लेकिन सीएम मान इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। बादल ने स्पष्ट कहा कि अगर बिक्रम मजीठिया या अकाली दल के किसी भी नेता या कार्यकर्ता को कोई नुकसान पहुंचा, तो इसके लिए सीधे तौर पर सीएम मान, अरविंद केजरीवाल और पंजाब के डीजीपी जिम्मेदार होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com