बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी काे मंगलवार दाेपहर अचानक से दिल का दाैरा पड़ा। इस दाैरान उनसे मुलाकात करने पहुंची उनकी पत्नी काे भी हार्ट अटैक अा गया।अाखिर बाहुबली विधायक अाैर उनकी पत्नी के बीच एेसी क्या बात हुई कि दाेनाें काे ‘जेल में हार्ट अटैक एक साथ’ अाया।
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पिछले 8 महीने से बांदा जेल में बंद हैं। सूत्राें की मानें ताे विधायक मुख्तार अंसारी को लखनऊ व आसपास की ही किसी जेल में शिफ्ट किया जाना था। ऐसा विधानसभा सत्र को देखते हुए किया जाने वाला था। बाहुबली विधायक को इससे पहले उन्नाव जेल भी ले जाया गया था।
यहीं से उन्हें हर रोज विधानसभा पहुंचाने का प्रबंध किया गया था। बांदा जेल में विधायक चुनिंदा लोगों से ही मिलते थे। शनिवार को मिलाई का दिन न होने की वजह से किसी को भी नहीं मिलने दिया गया था। इसलिये उनकी पत्नी मंगलवार के दिन उसने मिलने के लिये पहुंची थी।
मुख्तार अंसारी जब अपनी पत्नी अफसा अंसारी से जेल में मुलाकात कर रहे थे तो चाय पीने के दौरान उनको दिल का दौरा पड़ा और उनकी तबीयत को खराब होते देख उनकी पत्नी को भी सदमा लगा और उनको भी दिल का दौरा पड़ गया जिसके बाद प्रशासन ने दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।