बरसाना में पहाड़ी पर स्थित लाडिली जी मंदिर से निकलते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चूंकि मंदिर तक पहुंचने का पहाड़ी रास्ता संकरा है और आबादी भरे इलाके से गुजरते हुए जाता है।

जिस कार में मुख्यमंत्री सवार थे, वही कार रास्ते में दीवार से जा टकराई। हालांकि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और कार को भी मामूली नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री को दूसरी कार में बिठाया गया।
बरसाना लड्डू होली में शामिल होने मंगलवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 12:30 बजे लाडिली मंदिर से सफारी कार से बाहर निकले।
यहां से काफिला राधा बिहारी इंटर कॉलेज में हो रहे कार्यक्रम स्थल पर जा रहा था। मंदिर से कुछ दूरी पर चलकर ही मुख्यमंत्री की कार दीवार से जा टकराई।
गनीमत यह रही कि उस समय गाड़ी की रफ्तार कम थी, अन्यथा डिवाइडर टूटने के बाद दूसरी तरफ गहरी खाई है। इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कार की हैडलाइट टूट गई है और हल्का डेंट आया है। मुख्यमंत्री योगी के साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी इसी कार में सवार थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal