टेलीविजन धारावाहिक बालिका वधु में आनंदी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अविका गौर अब 23 साल की हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले वह अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में आई थीं। लेकिन अब अविका ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें साझा कर रिश्ते पर मुहर लगा दी है।

अविका गौर ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए प्यार का इजहार कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ दो प्यारी तस्वीरें साझा कर खुशखबरी दी है। अविका ने बताया है कि टीवी शो रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि अविका गौर और मिलिंद चंदवानी इन दिनों गोवा में हैं और एक दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं। अभिनेत्री ने जो तस्वीरें साझा की हैं उसमें दोनों समुंदर किनारे एक रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही अविका ने एक नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही है।
नोट में अविका ने लिखा, ‘मेरी प्रार्थनाओं का उत्तर मिल गया है। मुझे अपनी जिंदगी का प्यार मिल गया है। ये दयालु इंसान मेरा है और हमेशा के लिए मैं उसकी हूं। हम सभी एक ऐसे साथी के लायक हैं जो हमें समझता है, हम पर विश्वास करता है, हमें प्रेरणा देता है, हमारे बढ़ने में मदद करता है और वास्तव में हमारी परवाह करता है। लेकिन, हम में से ज्यादातर को लगता है कि ऐसा साथी मिलना असंभव है।’
अविका ने आगे लिखा, ‘इसलिए ये मुझे सपने जैसा लगता है। लेकिन ये सच है। मैं आप सभी के लिए प्रार्थना करूंगी। मैं चाहती हूं आप सब भी वैसा ही महसूर करें जैसा आज मैं कर रही हूं। परम आनंद, प्यार की भरमार। मुझे ये अनुभव देने के लिए भगवान का शुक्रिया। यह अनुभव मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा होगा।’
इसके अलावा अविका ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया कि वे और मिलिंद अभी शादी नहीं करने जा रहे हैं। इसके बारे में उन्होंने लिखा, ‘नहीं नहीं, मैं शादी नहीं कर रही हूं। ऐसा कुछ जल्द नहीं होने वाला है। लेकिन लोग क्या कहेंगे वाले ख्याल तो अब जा चुके हैं। इसलिए इस प्यार के बारे में खुलेआम बताना चाहती थी।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal