अगर आप सोशल मीडिया की दुनिया में एक्टिव रहते हैं तो बाबा का ढ़ाबा की दिल छू लेने वाली कहानी आप तक भी जरूर पहुंची होगी. एक ताजा जानकारी के मुताबिक बाबा का ढाबा’ अब एक रेस्टोरेंट का रूप ले चुका है.

कुछ महीने पहले तक बाबा ग्राहकों की कमी की वजह से तंगहाली के दिन गुजार रहे थे. लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के बाद लोगों ने उनकी हरसंभव मदद की.
ग्राहक न मिलने से मुफलिसी के दिन गुजार रहे बाबा की जिंदगी रातों रात बदल गई थी. बाबा का भावुक वीडियो देख लोगों ने जमकर उनकी मदद की. नतीजतन उनके ढ़ाबे पर लोगों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई.
अब बाबा कांता प्रसाद ने पुराने ढाबे के पास ही नया रेस्टोरेंट खोल लिया है. कांता प्रसाद के मुताबिक रेस्टोरेंट के मेन्यू में इंडियन और चाइनीज़ खाना मिलेगा, फिलहाल मेन्यू कार्ड बनकर आना अभी बाकी है.
इसी के साथ कांता प्रसाद अपना पुराना ढाबा भी चलाएंगे और नए रेस्टोरेंट को चलाने में उनके बेटे उनकी मदद करेंगे.
बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने अपना नया रेस्टोरेंट पुराने ढाबे से महज एक मिनट की दूरी पर शुरू किया है. इससे पहले बाबा का ढाबा हनुमान मंदिर के सामने सड़क के किनारे एक छोटी सी दुकान में था. बाबा के पुराने ढाबे में बाबा कांता प्रसाद एक छोटी सी दुकान में ही खाना बनाते थे और इसी के बाहर खड़े होकर लोग खाना खाते थे. मगर अब इस नए रेस्टोरेंट में लोगों के बैठने के लिए बढ़िया बंदोबस्त किया गया है.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बाबा के ढाबा की कहानी जैसे ही शेयर की गई तो लोगों ने उनकी हालत देख लोगों से मदद की गुजारिश की. जिस वजह से बाबा को लोगों का बहुत प्यार मिला. अब बाबा ने अपने नए रेस्टोरेंट में 2 से 3 लोगों का स्टाफ भी रखा है. बाबा का कहना है कि वो इस नए रेस्टोरेंट में भी खुद ही खाना बनाएंगे. इसके साथ ही स्टाफ इसमें उनकी मदद करेगा.
पिछले दिनों बाबा एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए थे. जब उन्होंने कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी. इसके बाद ढाबे के आसपास लगे उन सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगालना शुरू किया, जिससे धमकी देने वाले उन लड़कों की पहचान की जा सके जो उन्हें धमकी देने पहुंचे थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal