बाढ़ में फंसी ट्रेन, दर्द से कराह उठी गर्भवती महिला, मदद के लिए लगाई गुहार

ट्रैक पर पानी भरने के कारण बदलापुर के करीब बंगानी में पिछले 18 घंटों से फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस में से 700 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ट्रेन से सफर करने वाले कुल 700 यात्रियों में 9 गर्भवती महिलाएं भी थीं। जिसमें से एक को ट्रेन में ही प्रसव का दर्द शुरू हो गया और मदद की गुहार के साथ ही अफरा तफरी मच गई।

ट्रैक के पानी में डूब जाने के बाद रास्‍ते में फंसी महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस के डी 1 बोगी से चिकित्‍सा सुविधा जल्‍द से जल्‍द उपलब्‍ध कराए जाने की मांग की जाने लगी। रेशमा कांबले नाम की महिला प्रसव के लिए मुंबई से कोल्हापुर जा रही थी लेकिन शुक्रवार शाम से ट्रेन रास्‍ते में ही फंसी थी। तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया।

महिला को अचानक प्रसव का दर्द शुरू हो गया जिसके बाद उसके रिश्‍तेदारों ने डी1 बोगी से मदद की गुहार लगाई ताकि महिला को अस्‍पताल ले जाया जाए या फिर ट्रेन में ही उसे चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराई जा सके।

ट्रेन में करीब 9 गर्भवती महिलाएं थी जो परेशान हो मदद का इंतजार कर रही थी। भारतीय सेना, वायु सेना, नेवी, आपदा प्रबंधन बल राहत की ओर से राहत कार्य शुरू कर दिया गया। ट्रेन के चारों ओर 3-5 फीट तक पानी भरा है।

ठाणे के प्रभारी मंत्री एकनाथ गायकवाड ने कहा, रक्षा व एनडीआरएफ के साथ राहत कार्यों के लिए आस-पास के शहरों और गांवों से भी रेस्‍क्‍यू टीम मदद के लिए भेजे गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com