बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 287, निफ्टी 98 अंक बढ़कर हुआ बंद!

वित्त वर्ष 2019 के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है. शुरुआत से बनी रफ्तार बाजार के बंद होने तक बनी रही. इससे सोमवार को सेंसेक्स 286.68 अंक बढ़कर 33,255.36 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 98.10 अंक बढ़कर 10,211.80 के स्तर पर बंद हुआ है.

सोमवार को हैवीवेट एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, मारुति, एचयूएल जैसी कंपनियों के शेयरों में मजबूती से सेंसेक्स भी मजबूत हुआ. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन निफ्टी पर सिप्ला, लूपिन, कोटकबैंक और टाटा मोटर्स  के शेयरों में मजबूती देखने को मिली. हालांक‍ि आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में लगातार गिरावट बनी हुई है.

सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक के शेयर निफ्टी पर 5.73 फीसदी तक गिरे. बैंक की सीईओ चंदा कोचर पर 3250 करोड़ रुपये के लोन की हेरा-फेरी करने का आरोप लगा है.

दरअसल ICICI बैंक और वीडियोकॉन ग्रुप के निवेशक अरविंद गुप्ता ने चंदा कोचर पर आरोप लगाया था कि कोचर ने वीडियोकॉन को कुल 3250 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर करने के बदले में गलत तरीके से निजी लाभ लिया. इसकी वजह से आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट रही.

 

वित्तीय वर्ष 2019 की शुरुआत शेयर बाजार ने बढ़त के साथ की. नये वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है.

सोमवार को एश‍ियाई बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते सेंसेक्स 62 अंक बढ़कर खुला. इसने 33,031 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, निफ्टी में 38 अंकों की बढ़त देखने को मिली. इसने 10,152 के स्तर पर शुरुआत की.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com