बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुशरफे मुर्तजा की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

क्रिकेट जगत पर कोरोना वायरस का असर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शाहिद अफरीदी जैसा बड़ा नाम आने के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुशरफे मुर्तजा कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। पूर्व कप्तान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। शनिवार को मुर्तजा के छोटे भाई मोर्सालिन मुर्तजा से हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स ने बात कर इस बात की जानकारी दी। टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया है और इलाज शुरू किया जा रहा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक हॉकले ने शनिवार को कहा कि अगर टी20 विश्व कप के लिए 15 टीमों को देश में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है तो प्रशंसकों को भी स्टेडियम में लाइव मैच देखने से रोका नहीं जाएगा। हॉकले ने केविन रोबर्ट्स की जगह ली जिन्हें हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निकाल दिया था, जो वित्तीय परेशानियों से जूझ रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम के अनुभवी ऑल राउंडर शोएब मलिक को उनके परिवार से मिलने के बाद इंग्लैंड जाने की इजाजत दे दी है। शोएब मलिक केवल टी20 प्रारूप में खेलते हैं। उन्हें इस बात की इजाजत मिल गई है कि वह इंग्लैंड में थोड़ा देर से राष्ट्रीय टीम से जुड़ सकते हैं ,ताकि वह अपने परिवार के साथ समय बिता सकें।

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट खिलाड़ी एलिस पैरी का मानना है कि अगर इस साल होने वाला पुरुष टी-20 विश्व कप स्थगित होता है तो इसका असर अगले साल होने वाले महिला विश्व कप पर पड़ सकता है। टी-20 विश्व कप का आयोजन इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना है लेकिन कोविड-19 के कारण इस पर काले बादल मंडरा रहे हैं।

कैरेबियाई तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में दबदबा बनाने के लिए वेस्टइंडीज अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करेगा। चोट से वापसी कर रहे 32 वर्षीय गेब्रियल ने वेस्टइंडीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में घर में मिली 2-1 से जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। वेस्टइंडीज ने पिछले साल जिस तरह अपने घर में तेज गेंदबाजों का उपयोग कर इंग्लैंड को मात दी थी, वह उसी रणनीति को इंग्लैंड में लागू करने से पीछे नहीं हटेगी। वेस्टइंडीज ने अपने तेज गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड को अपने घर में 2-1 से हरा दिया था। इस जीत में तेज गेंदबाजी आक्रमण का कमान संभाली थी- शेैनोन गैब्रिएल ने। गैब्रिएल ने कहा है कि रणनीति में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इंग्लिश काउंटी टीम ग्लेमोर्गन के साथ अपना अनुबंध वर्ष 2022 तक बढ़ा दिया है।  ग्लेमोर्गन ने लाबुशेन का अनुबंध बढ़ाने की पुष्टि कर दी है। लाबुशेन कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष काउंटी सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनका इस काउंटी टीम के साथ दो वर्ष का अनुबंध था और इस सत्र में हिस्सा नहीं लेने के कारण उन्होंने अपना अनुबंध एक और साल के लिए बढ़ा दिया है।

आयरलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को आयरलैंड क्रिकेट के तीनों प्रारूपों का उपकप्तान बनाया गया है। 29 साल के स्टर्लिंग पिछले कुछ समय से नेतृत्व विकल्पों में शामिल हो गए थे। उन्होंने पिछल साल कुछ टी-20मैचों में आयरलैंड की कप्तानी की थी। सबसे अधिक मैच खेलने वाले आयरिश खिलाड़यिों की सूची में चौथे स्थान पर मौजूद स्टर्लिंग ने अपनी पदोन्नति पर खुशी व्यक्त की है। क्रिकेट आयरलैंड की विज्ञप्ति के हवाले से स्टर्लिंग ने कहा, “एंड्रयू बालर्बिनी से टेस्ट की उपकप्तानी के बारे में कॉल आना मेरे लिए सुखद रहा।”

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन की दोस्ती रिटायरमेंट के बाद और ज्यादा गहरी हो गई है। रिटायरमेंट से पहले ये दोनों ही खिलाड़ी खेल के मैदान पर कड़े प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते रहते हैं। नासिर हुसैन का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारत को क्रिकेट की दुनिया पावरहाउस बनाने में अहम भूमिका निभाई है। भारतीय क्रिकेट में क्रांति गांगुली लाए हैं। नासिर हुसैन की इस तारीफ के बाद दोनों पूर्व खिलाड़ियों के बीच सोशल मीडिया पर मजेदार बैंटर चल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com