बहुत आसान है वॉट्सएप पर फोन नंबर बदलना

 वॉट्सएप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेंजर प्लेटफॉर्म है। यह अपने यूजर्स को अकाउंट से जुड़े फोन नंबर चेंज करने का ऑप्शन देता है। हालांकि, अधिकांश लोग वॉट्सएप पर अपना फोन नंबर जल्दी नहीं बदलते हैं। यहां हम आपको वॉट्सएप पर फोन नंबर कैसे बदलते हैं इसकी जानकारी दे रहे हैं।

वॉट्सएप का फोन नंबर चेंज फीचर

फोन नंबर बदलने वॉट्सएप यूजर की अकाउंट इंफॉर्मेशन जैसे प्रोफाइल फोटो, नाम, अबाउट, चैट, ग्रुप चैट और सेटिंग को पुराने फोन नंबर से नए फोन नंबर पर अपडेट कर देता है। यूजर्स के पास यह ऑप्शन होता है कि नंबर चेंज होने की जानकारी उनके कॉन्टैक्ट्स को नोटिफिकेशन के जरिए देना चाहते हैं या नहीं।

  • ग्रुप में भी फोन नंबर चेंज होने की जानकारी नोटिफाई कर दी जाती है।
  • पुराने फोन में नंबर चेंज करते हैं तो वॉट्सएप चैट हिस्ट्री सेव रहती है।

वॉट्सएप पर फोन नंबर बदलते समय इन बातों का रखें ख्याल

फोन नंबर चेंज करने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आपके नंबर एक्टिव हो। फोन में एसएमएस और कॉल रिसीव हो रहे हों।

सेम फोन में नंबर कैसे चेंज करें

  • सबसे पहले आप अपने फोन में वह सिम डाल लें, जिस पर आप वॉट्सएप चलाना चाहते हैं।
  • अब आपको वॉट्सएप की होम स्क्रीन पर जाकर मोर ऑप्शन में जाना है और सेटिंग पर क्लिक करना है। यहां आपको अकाउंट, चेंज नंबर पर टैप करना और नेक्स्ट पर जाना है।
  • इस पेज पर आपको पहले ऑप्शन में पुराना फोन नंबर और दूसरे ऑप्शन में नया फोन नंबर एड करना है। दोनों नंबर इंटरनेशन कोड के साथ फिल करने हैं। इसके बाद नीचे दिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

अगर आप नोटिफाई कॉन्टैक्ट ऑन करते हैं तो तीन ऑप्शन – नोटिफाई ऑल कॉन्टैक्ट, चैट कॉन्टैक्ट या कस्टम मिलेंगे। कस्टम ऑप्शन में आप उन कॉन्टैक्ट को सलेक्ट कर पाएंगे जिन्हें आप इसकी जानकारी देना चाहते हैं। इसके बाद आपके ‘Done’ पर टैप करना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com