कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विदेश यात्रा पर हैं और वे बहरीन पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने बहरीन के प्रिंस शेख सलमान बिन हमद अल खलीफा से मुलाकात की है। इस दौरान राहुल ने नेहरू की कुछ किताबें भी प्रिंस को भेंट की हैं।
इससे पहले ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियान ऑरिजन के सदस्यों ने राहुल का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। राहुल यहां भारतीय मूल के कारोबारियों से मुलाकात करेंगे। राहुल ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अलावा बहरीन के किंग हमास बिन इसा अल खलीफा से मुलाकात भी करेंगे। कांग्रेस की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम में राहुल बतौर चीफ गेस्ट शामिल हो रहे हैं।
बता दें कि बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पहला विदेशी दौरा है। कार्यक्राम में करीब 50 देश हिस्सा ले रहे हैं। वहीं राहुल यहां भारतीय मूल के लोगों से भी मंगलवार को मुलाकात करेंगे। रवाना होने से पहले राहुल ने भी एनआरआई लोगों से मिलने की खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि हमारे देश के लोग विश्वभर में फैले हुए हैं और ये बेहद खास है कि बहरीन में बैठक और मुलाकात का मौका मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal