बस एक कछुए की अंगूठी खुल जाएगे किस्मत के दरवाजे

ज्योतिष के अनुसार इंसान अपने भविष्य को संवार सकता है। अक्सर लोग शुभ अशुभ के चक्कर में कई प्रकार की अंगूठियां अपने हाथों में पहन लेते हैं। जैसे मूंगा, पन्ना, हीरा या मोती। लेकिन कुछ एक ऐसे भी हैं जो कछुए की अंगूठी पहनते हैं। ऐसा पहनने के पीछे भी कई वजह है।


ये होते है फायदे:

# इसे पहनने से व्यक्ति में आत्मविश्वास दोगुना बढ़ जाता है। इसे लगातार पहने रहने से व्यापार में घाटा नहीं होता है और धन में बरकत होती है।

# पौराणिक कथाओं के अनुसार, कछुआ भगवान विष्णु का (कच्छप) अवतार माना जाता है। कछुआ धैर्य, शांति, विजय का प्रतीक है। इसे पहनने से ये सभी लाभ होते हैं।

# लक्ष्मी का उदभव भी लक्ष्मी जी समुद्र मंथन से हुआ था इसलिए कछुआ लक्ष्मी जी का भी प्रिय माना जाता है।

# कछुए की इस अंगूठी को पहनते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि कछुए के सिर वाला हिस्सा आपकी तरफ होना चाहिए।

# यह भी माना जाता है कि इस अंगूठी को धारण करने से व्यक्ति में कछुए की भांति हर काम के प्रति धैर्य और साहस आता है। इससे वह सफलता की ओर बढ़ता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com