सुंदर बाल पाना सभी की चाहत होती है फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष, पर आज के समय में लगातार बढ़ते प्रदुषण के कारण बालों से जुडी कई समस्याएं जैसे कि रूखे और बेजान बाल, दोमुँहें बाल, कमजोर बाल और जड़ से टूटते बाल अधिकतर लोगों की परेशानी का कारण बन गए हैं. पर आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने बालों को खूबसूरत बना सकते हैं.
अपने बालों को धोने के लिए कभी भी कैमिकल वाले साबुन और शैम्पू का इस्तेमाल ना करें जब भी आपको अपने बाल धोने हो तो बालों को धोने से एक दिन पहले अपने बालों में नारियल का तेल लगाकर अच्छे से मसाज करें. फिर अगले दिन एक बाउल में थोड़ा सा बेसन लेकर इसमें खट्टी दही डालकर पतला पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगाकर हल्की हल्की मालिश करें, मसाज करने के बाद अपने बालों को कॉटन के कपड़े से बाँध लें . अब आधे घण्टे के बाद एक बाल्टी में निम्बू का रस या सिरके की कुछ बूंदो को मिलाकर अपने बालों को धो लें, इस बात का ध्यान रखें की बालों को सुखाने के लिए भूलकर भी ड्रायर का इस्तेमाल ना करें. बालों को अपने आप ही सूखने दीजिये .