बलोच ने मोदी को दी रक्षाबंधन की बधाई, की ये भावुक अपील

नई दिल्ली। बलोच ऐक्टिविस्ट करीमा बलोच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन की बधाई दी है। करीमा ने पीएम मोदी से बलूचिस्तान की आवाज को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की अपील की है। ट्विटर पर पोस्ट किए अपने भावुक संदेश में करीमा ने ये बातें कहीं।

बलोच ने मोदी को दी रक्षाबंधन की बधाई, की ये भावुक अपील

करीमा ने मोदी को रक्षाबंधन की बधाई

करीमा ने मोदी को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है, ‘हाय श्रीमोदी जी, रक्षाबंधन के दिन पर बलूचिस्तान की एक बहन भाई मानकर आपसे कुछ कहना चाहती है। मैं करीमा बलोच हूं और बलोच स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन हूं। बलोचिस्तान में कितने ही भाई लापता हैं। कई भाई पाक सेना के हाथों मारे गए हैं। बहनें आज भी लापता भाइयों की राह तक रही हैं। शायद वो सारे भाई लौटकर न आएं और बहनों का इंतजार कभी खत्म न हो।’

करीमा ने आगे कहा, ‘लेकिन इस दिन के हवाले से हमें आपको ये कहना चाहते हैं कि आपको बलूचिस्तान की बहनें भाई मानती हैं। आप बलोच नरसंहार, युद्ध अपराध और मानवाधिकार हनन के खिलाफ अंतराष्ट्रीय मंचों पर बलोचों और बहनों की आवाज बनें। हम अपनी जंग खुद लड़ेंगे लेकिन आप बस हमारी आवाज बन जाइए। हमें बस आपसे इतना ही कहना है। करीमा बलोच ने गुजराती में लिखे संदेश को भी पढ़कर सुनाया।

सोमवार को अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में मोदी ने पीओके, गिलगिट और बलूचिस्तान की स्थिति के बारे में बात की थी तथा कहा था कि वहां के लोगों ने अपना मुद्दा उठाने को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया है। इसके बाद कई बलोच नेताओं ने मोदी को शुक्रिया कहा था। मोदी के इस कदम को भारत की विदेश नीति में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com