बलरामपुर में गैसड़ी के मझौली गांव में रविवार को पीड़िता के घर शिवसेना के प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह दल बल के साथ पहुंचे। वहीं अवध केसरी सेना के प्रदेश प्रमुख ठाकुर नीरज सिंह भी पदाधिकारियों के साथ पहुंचे।

शिवसेना प्रदेश प्रमुख ने पीड़ित परिवार को 50 लाख एवं अवध केसरी सेना के प्रमुख ने 20 लाख रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।
शिवसेना प्रदेश प्रमुख का कहना है कि यूपी में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कानून व्यवस्था फेल हो चुकी हैं। वह बोले 48 घंटे के अंदर पीड़ित परिवार की मांगे पूरी न होने पर शिवसेना महापंचायत करेगी।
उनका कहना है कि दुष्कर्म की घटनाओं के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बने और दोषियों को फांसी की सजा मिले।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal