प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार यानि 17 सितंबर को 69वां जन्मदिन है। पीएम मोदी आज अपना 69वां बर्थडे अहमदाबाद में मना रहे हैं। पीएम मोदी के बर्थडे के खास मौके पर एक बड़ी खबर सामने आई है।

संजय लीला भंसाली मंगलवार को पीएम मोदी के बर्थडे पर फिल्म मन बैरागी का पोस्टर रिलीज करने वाले हैं और दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म पीएम मोदी के जीवन पर आधारित होगी। इस फिल्म के पोस्टर को और कोई नहीं बल्कि सुपरस्टार प्रभास रिलीज करेंगे।
‘मन बैरागी’ एक घंटे की विशेष फिल्म का निर्माण निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली करने वाले हैं।
संजय लीला भंसाली ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे इस कहानी में सबसे दिलचस्प बात जो लगी है वो है इसकी सार्वभौमिक अपील। कहानी पर बहुत अच्छी तरह से शोध किया गया है और एक युवा व्यक्ति के तौर पर हमारे पीएम के जीवन में आने वाले महत्वपूर्ण मोड़ ने वास्तव में मुझे बहुत प्रभावित किया। मैंने महसूस किया कि यह एक ऐसी कहानी है जो अनसुनी है और इसे बताने की आवश्यकता है।’
फिल्म के लेखक और डायरेक्टर संजय त्रिपाठी हैं। त्रिपाठी का मानना है कि ये फिल्म लोगों के दिलों को छू लेगी। उन्होंने कहा, “मेरे लिए ये एक ऐसे इंसान की कहानी है जो खुद को ढूंढने निकला था और हमारे देश का सबसे बड़ा नेता बन गया।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal