बरसात के मौसम में एन्जॉय करें ये खास 'मूंग दाल' की टिक्‍की...

बरसात के मौसम में एन्जॉय करें ये खास ‘मूंग दाल’ की टिक्‍की…

NEW DELHI: बरसात के मौसम में हमेशा से कुछ न कुछ अच्‍छा और Tasty खाने का मन होता है। ऐसे में Fried Item सबसे पहले दिमाग में आते हैं। आज हम आपको अपनी पाकशाला में बनाना सिखाएंगे ‘Moong Dal Tikki’।बरसात के मौसम में एन्जॉय करें ये खास 'मूंग दाल' की टिक्‍की...बरसात के मौसम में इनका स्‍वाद दोगुना भी हो जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए टेस्‍टी मूंग दाल की टिक्‍की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे आप बरसात के मौसम में फेमिली के साथ एंजाय कर सकते हैं। आइए जानें इसे बनाने की विधि।

तैयारी का समय – 10 मिनट

पकाने का समय – 20 मिनट

पांच लोगों के लिये

आवश्‍यक सामग्री

आधा कप पीली मूंग दाल

आधा कप ओट्स

दो चम्मच ताजा दही

दो प्‍याज घिसी हुई

चार से पांच बारीक कटी हुई हरी मिर्च

एक चम्मच चाट मसाला

एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1  छोटा चम्मच गरम मसाला

1  चम्मच हल्दी पाउडर

1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट

2 चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया

नमक स्वादानुसार

दो चम्मच तेल

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com