ये टिप्स को अपनाकर आप जरुर बन सकती है सासू मां की फेवरेट बहू

सास की साडिय़ां और ज्वैलरी को कभी गलती से भी हाथ लगाने की हिमाकत न करें।
सास का फेवरेट सीरियल चालू होने से पहले ही टीवी रिमोट उनके हाथ में थमा दें।
सासू मां की कुकिंग के सारे टिप्स अपने दिमाग में उतार लें।
सास की घर संभालने की कला का खुल कर गुणगाान करें।
पति की खूबियों का सारा श्रेय अपनी सास को ही दें, साथ ही ससुर के कूल स्वभाव का श्रेय भी सास को ही देना फायदेमंद होगा।
सास की बेस्ट फ्रेंड को पहचाने और उनके माध्यम से अपनी सास की सोच को जानने की कोशिश करें।
सासू मां के सजने-संवरने के आइटम्स को खत्म होने से पहले ही रिप्लेस करें।
सास के मनपसंद गानों व मूवीज की डीवीडी और उपन्यसों का कलेक्शन उनकी नजरों के सामने सजा कर रखें।
सास की सबसे प्रिय गाली या ताने को मुस्करा कर झेलें।