इस्लामाबाद में अपनी एक संसदीय सीट से वोट डालने वाले पीटीआई प्रमुख इमरान खान को चुनाव आयोग सोमवार को पेश होने के लिए समन दिया है।
दरअसल इमरान खान ने निजता का ख्याल न रखते हुए मीडिया के सामने अपना वोट डाला जिसके लिए इस्लामाबाद की एनए-52 संसदीय सीट से उनकी उम्मीदवारी रद्द हो सकती है। इसके साथ ही उनके वोट को भी रद्द किया जा सकता है। चुनाव अधिनियम के तहत निजता में अपना वोट न डालने वाले को छह महीने की जेल या 1000 रुपये का जुर्माना दोनों की सजा हो सकती है।
वहीं पीएमएल-एन प्रमुख शाहबाज शरीफ और पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर भी चुनाव आयोग कड़ी कार्रवाई कर सकता है। इन दोनों पर वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत का आरोप है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal