ब्रह्मोस मिसाइल के हवा से छोड़े जाने वाले संस्करण का परीक्षण अगले सप्ताह हो सकता है। भारतीय वायुसेना और डीआरडीओ ने देश की हवाई क्षमता बढ़ाने के लिए इस परीक्षण को किए जाने की पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षण के दौरान इस मिसाइल को रूस निर्मित सुखोई एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमान से फायर किया जाएगा। ब्रह्मोस के इस संस्करण को डीआरडीओ ने पूरी तरह स्वदेशी तरीके से विकसित किया है।