बकरी और बंदर के बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल, आप भी देंखे…..

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो देखने को मिलते हैं जिनमें से कुछ जानवरों से जुड़े भी होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा हैं जो कि बकरी और बंदर के बच्चे से जुड़ा हैं। इस वीडियो को देखकर आपके चहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। इस वीडियो में बकरी और बंदर के बच्चे की शहतूत खाते हुए दोस्ती नजर आ रही हैं जो लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं।

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति जंगल में है और हाथ में शहतूत लेकर बकरी को बुला रहा है। इस आदमी की आवाज सुनकर जंगल की ओर से बकरी दौड़ते हुए उसके पास आती है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि एक बंदर का बच्चा बकरी के गले से चिपककर लटका हुआ है। बकरी और बंदर व्यक्ति के करीब आते हैं और देखते हैं उसने अपने हाथों में शहतूत ले रखा है।

शख्स से घुली-मिली बकरी उसके हाथों से शहतूत लेकर खाने लगती है, लेकिन बदर थोड़ा कंफ्यूज दिख रहा है। थोड़ी देर बाद बंदर भी एक शहतूत लेता है और खाने लगता है। एक शहतूत लेने के बाद बंदर का कुछ और शहतूत लेने का मन होता है। इसके लिए पहले उसे एक आरामदायक स्थिति की जरूरत होती, तो वह बकरी की पीठ पर चढ़कर बैठ जाता है। इसके बाद वह आराम से शहतूत खाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com