नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी रिफंड पॉलिसी सख्त कर दी है। अब उसके प्लेटफॉर्म पर बिकने वाले कई प्रोडक्ट पर रिफंड नहीं मिलेगा। वहीं, कई सामान पर शर्तों के साथ रिफंड मिलेगा।
फ्लिपकार्ट पर अब संभल कर करें खरीददारी
नई रिफंड पॉलिसी के तहत अब मोबाइल एक्सेसरीज, पर्सनल केयर अप्लायंस, कम्प्यूटर और कैमरा एक्सेसरीज, ऑफिस इक्विपमेंट्स और गेम्स एंड स्मार्ट वियरेबल जैसे प्रोडक्ट नहीं बदले जाएंगे।
फ्लिपकार्ट ने रिफंड पॉलिसी की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है। वहीं मोबाइल फोन, कंज्यूमर अप्लायंसेज, एसी, टीवी और फ्रिज जैसे प्रोडक्ट पर शर्तों के साथ रिफंड दिया जाएगा।
कंपनी का कहना है कि ये कस्टमर फ्रेंडली रिफंड पॉलिसी है। मौजूदा 1800 कैटेगरीज में से 1150 प्रोडक्ट कैटेगरीज पर सेल्फ सर्विस ऑप्शन के ज़रिए रिफंड की मांग ग्राहक कर सकते हैं।