फ्लिपकार्ट अपनी वेबसाइट पर 23 दिसंबर से ईयर एंड कार्निवल सेल का आयोजन करने जा रही है. फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी है कि ये सेल 31 दिसंबर तक जारी रहेगी और इस दौरान TV और बड़े एप्लाइंसेस पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. इस नौ दिवसीय सेल के दौरान शाओमी, सैमसंग और वू जैसी बड़ी कंपनियों के टीवी मॉडलों पर छूट ग्राहकों को मिलेगी.
इस सेल के दौरान ग्राहकों को वाशिंग मशीन, रेफ्रिजिरेटर्स और माइक्रोवेव ओवन पर ऑफर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही रात 12 बजे से लेकर 1 बजे तक कई मैजिकल डील्स भी ग्राहकों को मिलेंगे. सेल के दौरान मिलने वाले डिस्काउंट्स की बात करें तो इसमें Xiaomi के Mi 43-इंच स्मार्ट TV 4A को ग्राहक 22,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
वहीं सैमसंग 32-इंच HD LED TV 2018 एडिशन सेल के दौरान 26,900 रुपये की जगह 15,999 रुपये में मिलेगा. यानी इसमें कुल 10,901 रुपये की छूट ग्राहकों को मिलेगी. Thomson B9 Pro 40-इंच फुल-HD स्मार्ट TV को ग्राहक 25,999 रुपये की जगह 17,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal