फोड़े-फुंसियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये रामबाण नुस्खा

गर्मियों के मौसम की हवाओ में गर्माहट आ चुकी है ऐसे में इन हवाओ का असर अब और भी गरम होने लगता है जिसके कारण हीट बाइलस की समस्या बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी को परेशान करती है। इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ ख़ास नुस्खे जिसके इस्तेमाल से आप भी इनसे उपचार और बचाव कर सकते है।

करें ये उपाय:
पान के पत्तों में कई एंटी-माइकरोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व मौजूद होते हैं। जो, त्वचा में छिपे बैक्टेरिया को खत्म कर त्वचा की सूजन को कम करते हैं। इसे फोड़े-फुंसी जैसी स्किन प्रॉब्लम्स में इस्तेमाल के लिए भी उपयुक्त बनाते हैं।

एक तवे को आंच पर रखें। जब, यह गर्म हो जाए तो पान के 3-4 पत्ते इस पर रखें। आंच से पत्तों को नर्म होने दें। अंरडी का तेल यानि कैस्टर ऑयल की 2-3 बूंदे इन पत्तों पर छिड़केँ।

इन पत्तों को आंच से उतार कर चेहरे पर आयी फुंसियों यानि हीट बॉइल्स पर रखें। दिन में 2 बार यह तरीका अपनाएं। अक्सर, दूसरे या तीसरे दिन हीट बॉइल्स का पस पूरी तरह निकल जाएगा और वे सूखने लगेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com