फोटो एडिटर से लेकर फिटनेस तक,तुरंत करें फोन से डिलीट वरना पड़ जाएंगे लेने के देने!

साइबर सिक्योरिटी हमेशा से अहम मुद्दा रहा है और ऐसे में सभी देश अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए इसके बहुत से प्रयास करते रहते हैं। इसके अलावा कुछ रिसर्चर्स भी समय-समय पर कुछ चेतावनियां देते रहते हैं। ऐसी ही एक चेतावनी सामने आई है जिसमें McAfee ने कुछ एंड्रॉइड ऐप की बात की है जो आपका डेटा चुराते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

भले ही बढ़ती टेक्नोलॉजी ने हमारा जीवन जितना आसान किया है, लेकिन इसके साथ ही लोगों को आए दिन साइबर अटैक्स, हैकिंग और फिशिंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अक्सर हमारे सामने ऐसी घटनाएं आती है, जिसमें लोगों को आर्थिक हानि या डेटा चोरी का सामना करना पड़ा है।

उतना ही नहीं आपको बहुत से ऐसे ऐप्स मिल जाते हैं, जो अपने यूजर्स के डेटा को चुराते हैं और उनका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। हाल ही में ऐसे ही कुछ ऐप्स का पता चला है, जो स्कैमर्स द्वारा आपके फोन को अपने कंट्रोल में किए जाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

रिसर्चर्स ने दी चेतावनी

  • हाल ही में McAfee के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने कुछ एंड्रॉइड ऐप्स के लिए चेतावनी दी है, जो आपके फोन पर अपना कंट्रोल कर सकते हैं।
  • McAfee ने ऐसे एंड्रॉइड बैकडोर ऐप्स की एक लिस्ट भी जारी की है, जिन्हें ‘Xamalicious’ नाम दिया गया है।
  • McAfee ने बताया कि ये ऐप्स आपके फोन की पूरी एक्सेसिबिलिटी पाने के लिए सोशल इंजीनियरिंग का उपयोग करते हैं। जिसके बाद यूजर्स की जानकारी के बिना फोन के कमांड-एंड-कंट्रोल सर्वर के साथ कंम्युनिकेशन की परमिशन भी आसानी से पा लेते हैं।
  • ऐसा करने फोन में एक दूसरा पेलोड डाउनलोड किया जाता है जो आपको आर्थिक हानि पहुंचा सकता है।

ये हैं वो ऐप्स

McAfee ने 13 ऐसे ऐप्स की लिस्ट तैयार की है, जिससे आपको आर्थिक नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप उन ऐप्स को डिलीट कर दें।

  • Essential Horoscope for Android
  • 3D Skin Editor for PE Minecraft
  • Logo Maker Pro
  • Auto Click Repeater
  • Count Easy Calorie Calculator
  • Sound Volume Extender
  • LetterLink
  • Numerology: Personal horoscope & number predictions
  • Step Keeper: Easy Pedometer
  • Track Your Sleep
  • Sound Volume Booster
  • Astrological Navigator: Daily Horoscope & Tarot
  • Universal Calculator

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com