फेस अनलॉक फीचर वाला Oppo A83 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

फेस अनलॉक फीचर वाला Oppo A83 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

देखें, कैसा है AI ब्यूटी टेक्नॉलजी वाला Oppo A83

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A83 लॉन्च कर दिया है। यह ओपो की ए सीरीज का इकलौता स्मार्टफोन है, जिसमें सेल्फी के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। आइए जानें क्या हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत…फेस अनलॉक फीचर वाला Oppo A83 भारत में लॉन्च, जानें कीमत
डिस्प्ले

Oppo A83 में 5.7 इंच एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन (720 x1440 पिक्सल) है। ऐस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
रैम और इंटरनल स्टोरेज

फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टर और प्रोसेसर

ऐंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित कलर ओएस 3.2 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
कैमरा

कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
एआई ब्यूटी टेक्नॉलजी

इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) ब्यूटी टेक्नॉलजी सपॉर्ट करता है। एआई ‘ब्यूटी रेकग्नानिशन टेक्नॉलजी’ चेहरे की 200 से ज्यादा फेशल पॉइंट्स के माध्यम से रंग, आयु और जेंडर के आधार पर पहचान कर उसके अनुरूप तस्वीरों में खूबसूरती को बढ़ा देता है।
फेस अनलॉक फीचर

इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फेस अनलॉक फीचर 0.18 सेकंड में फोन को अनलॉक कर देगा।
बैटरी

स्मार्टफोन 3180 एमएएच बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इसकी कीमत 13,990 रुपये रखी है। भारत में इसकी बिक्री 20 जनवरी से शुरू होगी। शैंपेन गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट के अलावा ओपो के ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com