आज कल सोशल साइट के जरिए होने वाले अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, फिर चाहे वो मामला ऑनलाइन फ्रॉड का हो या फिर ऑनलाइन दोस्ती करके किसी का नाज़ायज़ फायदा उठाने का हो। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के फरीदाबाद जिले से सामने आया है, जहाँ सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करना एक युवती को बहुत महंगा पड़ गया।

दरअसल, युवक ने फेसबुक पर मित्र बनी महिला को एक फ्लैट पर बुलाया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का कहना है कि युवक ने उसकी अश्लील वीडियो भी उतार ली। इसी के बल पर वह उसे चुप रहने की धमकी दे रहा था। महिला से बलात्कार की यह वारदात फरीदाबाद के सेक्टर-46 में हुई है। इसके बाद युवक उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगा।
युवक द्वारा निरंतर ब्लैकमेल किए जाने से परेशान युवती ने अब इसकी शिकायत सूरजकुंड थाने में दी है। पुलिस ने सोमवार रात आरोपी युवक निशांत के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा और आरोपी के खिलाफ कानुनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal