इसी जून में ग्वाटेमाला का फ्यूगो ज्वालामुखी जिसने भयंकर तबाही मचाई थी, फिर से भड़क सकता है। अधिकारियों ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। रविवार की शाम अधिकारियों ने आदेश जारी कर कर्मचारियों से उन जगह को खाली करने के आदेश जारी किए जो वहां पर पिछले एक महीने से काम कर रहे थे। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से ये खबर सामने आई है।
ग्वाटेमाला के नेशनल कोऑर्डिनेटर फॉर डिजास्टर रिडक्शन ने बताया कि पिछली बार आई ज्वालामुखी हालिया वर्षों में सबसे खतरनाक रही। इस दौरान 300 लोगों की मौत हो गई थी जबकि हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था।