NEW DELHI: कांग्रेस उपाध्यक्ष RAHUL GANDHI ने बुधवार को कर्नाटक की राजधानी BENGALURU में INDIRA CANTEEN की शुरुआत की। लेकिन इस कार्यक्रम में फिर से राहुल गांधी हंसी के पात्र बन गए। गोरखपुर में बच्चों की मौत को बताया ‘कत्ल’, योगी से मांगा इस्तीफा
गोरखपुर में बच्चों की मौत को बताया ‘कत्ल’, योगी से मांगा इस्तीफा
इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सब लोग हंसने लगे और राहुल सोशल मीडिया पर भी ट्रोल होने लगे। CANTEEN LAUNCH करने के बाद राहुल जब भाषण दे रहे थे, तब उनकी जुबान फिसली और उन्होंने इंदिरा कैंटीन को अम्मा कैंटीन बोल दिया।
भाषण देते हुए राहुल ने कहा कि हर किसी को ‘अम्मा कैंटीन’ का फायदा उठाना चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने इसे ठीक करते हुए इंदिरा कैंटीन कहा। राहुल ने कैंटीन को लॉन्च करते हुए यहां खुद भी खाना खाया। राहुल ने कहा कि मुझे खुशी है कि अब यहां से कोई भी भूखा नहीं जाएगा।
राहुल ने कहा कि ये अभी बस एक शुरुआत है, मुझे खुशी है कि कांग्रेस सरकार ने इसे लॉन्च किया है। इस दौरान राहुल ने कहा कि आप देखना कि कुछ दिनों में बीजेपी नेता भी यहां पर खाना खाते हुए दिखेंगे।
गौरतलब है कि प्रारंभिक चरण में, 101 कैंटीन हर दिन 5 रुपये में शाकाहारी टिफिन (नाश्ता) और 10 रुपये में दोपहर का भोजन और इसी दाम में रात का भोजन मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा, ‘हम इस कैंटीन का शहर के गरीब पर पड़े अच्छे और बुरे प्रभाव का अध्ययन कर राज्य के अन्य शहरों और कस्बों में भी इसी तरह के कैंटीन खोलेंगे।’
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
