एजेंसी/भारत और अमेरिकी नीति निर्माताओं के विरोध के बावजूद अमेरिकी सरकार ने औपचारिक तौर पर पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमान बेचे जाने की अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना में कहा गया है, ‘प्रस्तावित बिक्री अमेरिका की विदेश नीति के उद्देश्यों और राष्ट्रीय सुरक्षा के लक्ष्यों के अनुरूप है और इसके लिए दक्षिण एशिया में रणनीतिक साझेदार की सुरक्षा में सुधार के लिए मदद की जा रही है।’ यह अधिसूचना शुक्रवार को फेडरल रजिस्टर में प्रकाशित हुई थी।
इसके साथ 11 फरवरी की वह चिट्ठी भी संलग्न थी जो डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के स्पीकर पॉल रेयान को लिखी थी। फेडरल अधिसूचना के अनुसार इन एफ-16 की कुल कीमत 70 करोड़ डॉलर है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की सरकार ने इसकी बिक्री के लिए अनुरोध किया था
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal