फर्जी के पाकिस्तान द्वारा भारतीय बंकर उड़ाने वाला VIDEO

नई दिल्ली : एक ओर सीमा पर फायरिंग और घुसपैठ के चलते पाकिस्तान से तनाव जारी है. इसी बीच पाकिस्तानी सेना ने फिर एक वीडियो जारी किया है. इसमें उसने दावा किया है कि संर्घषविराम उल्लंघन की अपनी जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के बंकरों को तबाह कर पांच जवानों को मारने का दावा किया है. हालाँकि भारतीय सेना ने उसके इस वीडियो को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया है.

फर्जी के पाकिस्तान द्वारा भारतीय बंकर उड़ाने वाला VIDEO

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क अधिकारी मेजर जनरल आसीफ गफूर के ट्विटर हैंडल से डाले इस वीडियो में दावा किया है कि पाक सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे तत्ता पानी में संघर्षविराम उल्लंघन के जवाब में किए गए हमले में भारतीय सेना के 5 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. जबकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इन दावों को बिल्कुल गलत बताकर इसे ख़ारिज कर दिया है.

ये भी पढ़े: EVM Challenge : सीपीएम और एनसीपी का चुनौती लेने से इनकार, कहा – प्रक्रिया समझने आए थे

स्मरण रहे कि इससे पहले भी पाकिस्तान ने ऐसे ही हमले का ‘झूठा’ वीडियो जारी किया था. 13 मई को जारी किए गए वीडियो में भारतीय चौकियों को ध्वस्त होते दिखाया था. वहीं भारतीय सेना ने इस वीडियो को फर्जी बताया था.यह फर्जी वीडियो भारतीय सेना के उस वीडियो के बाद जारी हुआ था, जिसमें नौशेरा सेक्टर में सीमा से सटी पाकिस्तानी चौकियों पर हमला कर उन्हें ध्वस्त करता दिखाया गया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com