प्लेन के अंदर हुई ‘बारिश’, यात्रियों ने खोल लिया छाता, देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक शानदार वीडियो सामने आया है. जो की रूस देश का है. दरअसल इस वीडियो में नजर आ रहा है की प्लेन के अंदर बारिश हो रही है. प्लेन के अंदर बारिश ऐसा कैसे हो सकता है ये सोचने पर आप मजबूर हो गए होंगे. लेकिन ऐसा जरूर पता चला है कि जैसे ही बारिश हुई एक यात्री ने अपना छाता खोल लिया और वो इस बारिश से बचने की कोशिश में लग गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये वीडियो Rossiya Airlines flight का है. दरअसल ये फ्लाइट Khabarovsk से Sochi की और जा रही थी. लेकिन इस वीडियो में आप साफ नजर आ रहा हैं कि कुछ यात्री छाता निकालकर बैठे हुए हैं. इस वीडियो को अब तक 5700 से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

बता दें की एयरलाइन्स ने इस बात का दावा किया है कि ये बरसात का पानी नहीं था जो की केबिन के अंदर आ रहा था. दरअसल, ये एयर कंडीशनर के लीकेज का पानी था. ऐसा तभी होता है जब एक बंद स्पेस में गर्म वायु हो और ऊपर सर्फेस पर ठंडी तो पानी लीक होने लगता है. बस इसी लीकेज के पानी को यात्रियों ने बरसात समझ लिया और इससे बचने के निकाल लिए अपने छाते.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com