प्लास्टिक का सांप, ऑनलाइन मंगाया था, लेकिन बन गया असली…

ऑनलाइन शॉपिंग हर कोई करता है. कई बार ऐसा भी होता है कि ऑनलाइन सामान मँगाओ और कुछ और ही निकलता है. ऐसा ही इस बार भी हुआ है जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं.  महिला ने ऑनलाइन प्लास्टिक का सांप ऑर्डर किया. लेकिन जब उसने डिलीवरी से आया हुआ पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए. अब औ सोच ही सकते हैं कि क्या निकला होगा. नहीं समझ पा रहे है तो आपको बता दें  जिससे आपके भी होश उड़ जायेंगे. 

चीन में रहने वाली महिला ने ऑनलाइन प्लास्टिक का सांप ऑर्डर किया. लेकिन जब उसने डिलीवरी से आया हुआ पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए. जानकर हैरानी होगी कि डिब्बे में प्लास्टिक सांप की बजाए असली का सांप था. असली का सांप देखकर सब हैरान रह गए. जानकारी के अनुसार महिला ने जब डिब्बा खोला तो उसमें चमकदार रंग का सांप दिखा. उसने सोचा कि वो प्लास्टिक का ही है, लेकिन जैसे ही उसने उसे हाथ लगाया तो वो चिल्लाने लगी. हैरानी की बात ये है कि पैकेट में बंद सांप प्लास्टिक का नहीं बल्कि असली का था, जो दम घुटने की वजह से मर चुका था. मारा हुआ उसे भेजा गया था. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के मुताबिक सांप जहरीला नहीं था. वो गर्मी की वजह से डिब्बे में बैठ गया, लेकिन डिब्बा बंद होने की वजह से वो मर गया. वहीं इस मामले पर ऑनलाइन टॉय कंपनी का कहना है कि उसे नहीं मालूम कि यह सांप डिब्बे में कैसे आ गया. कंपनी महिला और परिवार को पूरे पैसे रिफंड करने पर राजी हो गई है.  

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com